Anandpal Singh का Torture House, अब बनेगा शिक्षा का मंदिर | Latest News | Rajasthan

  • 11:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2024

Anandpal Singh Torture House: ऊपर तस्वीर में जो दो मंजिला भवन आपको दिख रहा है, वो सालों तक आतंक का पर्याय माना जाता था. यह मकान राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह(Gangster Anandpal Singh) का है. डीडवाना(Didwana) में लाडनू से 3 किलोमीटर दूर स्थित यह मकान सालों तक आनंदपाल के आंतक का गवाह रही है. इस फार्म हाउस को आनंदपाल सिंह(Anandpal Singh) ने इसलिए बनवाया था, ताकि पुलिस से बचने के लिए वह यहां आकर सुरक्षित रहकर समय गुजार सके. बाद में इस फार्म हाउस में उन लोगों को लाया जाने लगा, जिसे आनंदपाल गैंग किडनैप किया करते थे.वहीं अब आनंदपाल सिंह का 'टॉर्चर हाउस' शिक्षा का मंदिर बनेगा.

संबंधित वीडियो