अजमेर से फिर पकड़ा गया एक और डमी कैंडिडेट

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPCS) की सीनियर पीटीआई परीक्षा (Senior PTI Exam) में खुद की जगह डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बैठाने वाले एक और कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी संजय चंपावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाड़मेर निवासी गैनाराम पुत्र जैसाराम जाट है.

संबंधित वीडियो