अंग प्रत्यारोपण के फर्जी एनओसी (Fake NOC) देने के मामले में अंततः राजस्थान (Rajasthan) की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. राजस्थान में बीते 1 साल के दौरान 900 से अधिक ऑर्गन ट्रांसप्लांट (Organ Transplant) हुए. साथ ही 163 विदेशियों का भी ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ. इनमें से किसी के लिए भी एनओसी नहीं जारी की गई. एसीबी पहले से इस मामले की जांच कर रही है. अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में अंतरराष्ट्रीय रैकेट के सक्रिय होने का संदेह है.