Anta Assembly By Election: अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी भी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी पूरी कर ली है. जबकि कांग्रेस पहले से ही अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. 5 नवंबर को अंता में सचिन पायलट ने मेगा रोड शो किया. वहीं अब राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा 6 नवंबर यानी गुरुवार को अंता पहुंच रहे हैं. जहां वह भी एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. खास बात यह है कि उनके साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी उनके साथ होंगी. बताया जा रहा है कि रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है और इस रथ पर भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एक साथ नजर आएंगी.