राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव का सियासी पारा हाई है! मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए कमान संभाली और विरोधियों पर 'लोकल वर्सस बाहरी' का नया सियासी तीर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मोरपाल सुमन स्थानीय हैं और अंता के विकास के लिए काम करेंगे, जबकि बाहरी प्रत्याशी सिर्फ वादे करते हैं। वहीं, कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है। पार्टी ने 56 नेताओं को अंता उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। ये नेता गाँव-गाँव जाकर स्थानीय मुद्दों पर लोगों से बात करेंगे और ग्रामीण वोट बैंक पर खास फोकस कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशें जारी हैं।