राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जहां तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सचिन पायलट ने रोड शो कर सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं बीजेपी स्थानीय विकास और केंद्र की योजनाओं के दम पर जीत का दावा कर रही है। महिला नेताओं ने भी संभाली प्रचार की कमान। इस उपचुनाव में जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दों पर किसे अपना भरोसा देगी? कौन होगा अंता का अगला विधायक? देखिए हमारी खास रिपोर्ट।