Aravalli Dispute: अरावली हिल्स की परिभाषा को लेकर उठे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत इस अहम मुद्दे पर सोमवार 29 दिसंबर 2025 को सुनवाई करेगी. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल हैं. #SaveAravalli #SupremeCourt #AravalliDispute #CJI #RajasthanNews #BreakingNews #EnvironmentProtection #SuryaKant #AravalliHearing #MiningRegulation #HaryanaNews #EcoSystem #LegalUpdate