Aurangzeb Controversy: राजस्थान में औरंगजेब को लेकर बयान से चर्चित उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने विवाद के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने गुरुनानक कॉलेज में एक सेमिनार में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बता दिया था जिसका ज़बरदस्त विरोध हो रहा था. विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब श्री राजपूत करणी सेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. #Udaipur #MohanlalSukhadiaUniversity # कुलपतिविवाद #ABVPDharna #StudentProtest #UniversityCrisis #VCStatement #karnisena