Jaipur Bus Fire: बस की छत पर Cylinder रखे थे.... जयपुर बस हादसे पर Deputy CM Bairwa | Breaking News

  • 6:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2025

Jaipur Bus Fire: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में एक दिल दहला देने वाले बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश से आ रही यह बस एक हाई-टेंशन बिजली लाइन से टकरा गई, जिससे उसमें भयानक आग लग गई। बस में एलपीजी सिलेंडर, मोटरसाइकिलें, यहां तक कि बकरियां और बच्चे भी सवार थे, जो इस हादसे को और भी भयावह बना देता है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की तथ्यात्मक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग में अपनी पिछली कार्रवाइयों का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने ओवरलोडेड बसों और अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जाने वाले वाहनों को जब्त किया था। #RajasthanBusAccident #JaipurTragedy #BusFire #HighTensionWire #PassengerSafety #RoadSafetyIndia #BusAccidentInvestigation

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST
bus_raj_7pm
17:54
अक्टूबर 28, 2025 13:07 pm IST