बांसवाड़ा (Banswara) के खजुरी गाँव (Khajuri Village) में एक गंभीर घटना घटी, जहां खेल-खेल में 10 साल के लड़के ने अपनी तीन भतीजियों और एक बहन को जहरीली दवा पिला दी. बच्चों की उम्र तीन से पांच साल के बीच है. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य बच्चों की हालत स्थिर है. यह घटना दवा को खेल-खेल में दवा मानकर पिलाने के कारण हुई. सभी बच्चों का इलाज जारी है.