बांसवाड़ा (Banswara) में खाद संकट ने किसानों के लिए समस्याएं बढ़ा दी हैं. जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि रबी सीजन के लिए किसानों को खाद दी जा रही है, लेकिन किसानों का कहना है कि यूरिया और डीपी की कमी हो रही है. इससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसान सरकारी दुकानों के बाहर घंटों इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं पा रहे हैं. सहकारी समितियों से भी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान महंगे दामों पर ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं.