राजस्थान के बारां जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां अंता के नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया किसानों की मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों को अतिवृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन हो रहा है। विधायक भाया ने बताया कि किसानों ने तीन-तीन बार फसल बोई, लेकिन हर बार अतिवृष्टि के कारण फसलें खराब हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को तुरंत मुआवजा वितरण करना चाहिए था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।