Barmer Crime: राजस्थान के बाड़मेर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छुट्टी पर आए एक एनएसजी कमांडो ने शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसके दोनों हाथ कट गए हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो चंप लाल फरार बताया जा रहा है।