Barmer News: गुस्से में भड़के, अधिकारियों के सामने जमीन पर बैठे Ravindra Singh Bhati | Water Crisis

  • 10:12
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

Barmer News : सात गांवों में पानी नहीं पहुंचन को लेकर शिव विधानसभा के विधायक इंजीनियर कार्यालय में धरने पर बैठ गए है..शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे...दफ्तर पहुंचने के बाद भाटी पहले तो अधिकारी के सामने कुर्सी पर बैठे फिर कुर्सी से नीचे उतरकर जमीन पर बैठ गए...चैंबर में धरने पर बैठ गए...भाटी का कहना है कि मेरे लोग और महिलाएं सड़कों पर धरने पर बैठे है तो मैं कैसे घर पर बैठ जाऊं। बीते एक साल में पत्राचार कर रहा हूं। लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। अब तो मुझे यह लिखित में बताओं कि पानी कब तक गांव में पहुंचेगा...दरअसल, बाड़मेर जिले के हरसाणी गांव में सर्दी में पानी की समस्या को लेकर हरसाणी कस्बे का मार्केट बंद कर धरने पर बैठे है.

संबंधित वीडियो