Liquor smuggling on Rajasthan Punjab border: राजस्थान–पंजाब सीमा पर श्रीगंगानगर पुलिस ने सैकड़ों पेटी शराब से भरे डीज़ल टैंकर को जब्त कर लिया है. पतली चेक पोस्ट (श्रीगंगानगर) पर तस्करी की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने शराब से भरे एक टैंकर को पकड़ा. हैरानी की बात यह रही कि पकड़ा गया टैंकर भारत पेट्रोलियम का बताया जा रहा है, जिसे डीज़ल परिवहन की अनुमति है. जब पुलिस ने जांच की तो उसके अंदर से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की गईं. जब्ती के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.