Bharatpur Farmers Protest News: राजस्थान (Rajasthan) में सर्दी दस्तक दे चुकी है और लोग रबी की फसल की बुआई में लगे हुए हैं. लेकिन प्रदेश के भरतपुर जिले में किसान अपने खेतों में फसल बोने के लिए तरस रहा है. दरअसल इस बार जिले अच्छी बारिश हुई थी, जिसकी वजह से सभी खेतों में पानी भर गया जो अभी तक नहीं निकला है. पानी को निकालने के लिए किसान प्रशासन के सामने धरना भी दे रहे हैं. जिले के लगभग 20 गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से किसानों को रबी की फसल बोने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या तंग आकर अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.