Bhilwara Flood Alert: भीलवाड़ा में पिछले 8 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं, जहां घरों के अंदर ढाई-ढाई फीट तक पानी भर गया है। विजय सिंह पथिक नगर और शास्त्री नगर में हालात बदहाल हैं, घरों के बेडरूम और किचन तक पानी में डूबे हुए हैं। नगर निगम की टीमें मदद के लिए पहुंची हैं और अब तक एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है