राजस्थान के भीलवाड़ा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने एसपी ऑफिस और कलेक्टर आवास के बाहर से एक लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। यह वारदात तब हुई जब संगीता जाट नाम की युवती अपने प्रेम विवाह के दस्तावेज पेश करने और बयान दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंची थी। जब वहां तैनात जांबाज पुलिसकर्मियों (प्रताप सिंह और वीरेंद्र सिंह) ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बेखौफ बदमाशों ने उन पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें सिपाही प्रताप सिंह घायल हो गए।