Bhilwara News: भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति के सड़क खोदने से आमजन को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर महापौर राकेश पाठक सोमवार को मौके पर पहुंचे और नाराज हो गए. उन्होंने विभाग के जेईएन से जवाब-तलब करते हुए हाथ जोड़कर अनुरोध किया और यहां तक कि उनके पांव तक पकड़ लिए.