कारोई पुलिस ने नकली नोटों को बाजार में चलाने की कोशिश करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है । पुलिस के अनुसार शनिवार रात्रि 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर की तरफ से भीलवाड़ा की ओर एक अल्टो कार आ रही है। जिसमें जाली नोट रखना बेचने परिवहन करने वाले लोग हैं। इस सूचना पर थाना अधिकारी ने पुलिस जाप्ते के साथ कारोई उप तहसील कार्यालय के बाहर नाकाबंदी की। इस पर गंगापुर की तरफ से एमपी पासिंग नंबर की एक अल्टो कार आते हुए नजर आई जिसको ब मुश्किल रोका और नाम पता पूछा तो उसमें बैठे लोगो ने अपना नाम रवि निगम, दूसरे ने प्रद्युम्न सिंह, तीसरे ने गौतम सिंह तथा चौथे आरोपित ने हर्षवर्धन और पांचवा व्यक्ति मोहित उर्फ छोटू सिंह भदोरिया बताया । जिनकी तलाशी ली गई तो उनकी जेब में 200 रु के कुल 5400 रु नकली जाली नोट मिले एवं 2150 असली नोट मिले। जिनको निम्न धाराओं 178, 189, 180 BNS के तहत गिरफ्तार किया। नकली नोटों की जपती की गई व मोबाइल जप्त किए गए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। चार को जरिये फर्द कर गिरफ्तार किया गया है एक नाबालिक होने पर बालक को निरुद्ध किया गया.