जयपुर से बड़ी खबर। राजस्थान में 'वन स्टेट, वन इलेक्शन' की अवधारणा को लागू करने की दिशा में भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। शहरी विकास (UDH) मंत्री और पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करवाने को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री ने सब-कमेटी की इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर दिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार प्रदेश में दोनों बड़े चुनाव एक साथ कराने की मंशा रखती है।