NEET-UG Exam 2025: पूरे देश में बीते रविवार (4 मई) को NEET-UG की परीक्षा ली गई. राजस्थान में भी कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हालांकि राजस्थान के झुंझुनूं जिले में NEET परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के मामले में दो वीक्षकों (Examiner) पर गाज गिरी है. बताया जा रहा है कि शहर के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी द्वारा OMR शीट साथ ले जाने की बड़ी लापरवाही के मामले में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने संज्ञान लिया है. #NEETUGExam #ExamIrregularities #JhunjhunuIncident #RajasthanNews #ExamScandal #NEETExam2025 #EducationNews #ExamControversy #StrictAction #ExamSecurityBreach