जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड की FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि आग नीचे से ऊपर नहीं बल्कि फॉल्स सीलिंग के हिस्से में फैली और स्टोर रूम में रखे सिंथेटिक व प्लास्टिक मटीरियल के जलने से आईसीयू में जहरीली गैस भर गई। इस जहरीली गैस में कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसें शामिल थीं, जिनके कारण मरीजों का दम घुट गया और दुर्भाग्यवश 6 लोगों की जान चली गई।