राजस्थान के UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में 'एक देश, एक चुनाव' की तर्ज पर नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे। खर्रा ने बताया कि 3 नवंबर तक राज्य की मतदाता सूची तैयार हो जाएगी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण के आंकड़े जुटाने में समय लग रहा है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराए जा सकते। मंत्री ने उम्मीद जताई कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी आंकड़े उपलब्ध हो जाएंगे और उसके बाद आरक्षण की लॉटरी निकालकर चुनाव आयोग से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 309 नगर निकायों के चुनाव जनवरी 2026 में संपन्न हो जाएंगे।