बीकानेर कैमल फेस्टिवल (Bikaner Camel Festival) की शुरुआत में 2,025 फीट लंबी और 35 किलो वजनी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. पवन व्यास ने पगड़ी बांधी, जिसे रोहित थानवी ने पहना. लक्ष्मीनाथ मंदिर से हेरिटेज वॉक के साथ फेस्टिवल शुरू हुआ. सजी-धजी वेशभूषा, ऊंट, तांगे, और फोक म्यूजिक मुख्य आकर्षण रहे.