Rajasthan News: अक्सर लोग रेगिस्तान को वीरान समझते हैं, लेकिन बीकानेर के पास स्थित जोड़बीड़ इस धारणा को हर साल झुठला देता है. 5 जनवरी को जब दुनिया 'नेशनल बर्ड डे' मनाती है, तब जोड़बीड़ का आसमान हजारों पंखों की गूंज और रंगों की कलाबाजी से गुलजार रहता है. यह केवल एक स्थान नहीं, बल्कि प्रकृति के संतुलन की एक जीवित प्रयोगशाला है. यहां विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त हो रहे पक्षी अपना ठिकाना ढूंढने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन हकीकत में जोड़बीड़ काफी चुनौतियों से भी गुजर रहा है. #jodbeed #bikaner #bikanerjodbeedforbird #vultureconservationreserve #rajasthan