ज्योतिका तंगरी, एक प्रसिद्ध पंजाबी और बॉलीवुड गायिका, ने हाल ही में NDTV से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर, गानों और अनुभवों के बारे में खुलकर बात की | ज्योतिका ने बताया कि उनके गाने "ओ मेरी लैला" और "पल्लू लटके" ने कैसे लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग मेरे गानों पर नाचते हैं और उन्हें पसंद करते हैं