Bundi News: बूंदी जिले के अलोद गांव में नदी के अंदर 3 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घटना को लेकर हिन्दू संगठनों और गो सेवकों ने बड़ा प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने नन्द गांव पुलिया पर जाम लगा दिया और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की। हिन्दू संगठनों के आह्वान पर अलोद गांव में पूर्णतया बंद रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग रखी। स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी इलाके में तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। #Bundi #rajasthan #latestnews #virlvideo