Bundi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla) ने बूंदी(Bundi) दौरे के दौरान पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार(Congress Government) ने पांच सालों में राजस्थान को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। बिरला के अनुसार, राज्य में जनहित के काम नहीं हुए और आमजन को बहुत परेशानी हुई.