Bundi Ramgarh Tiger Reserve News: राजस्थान के बूंदी में चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ अभ्यारण्य में बाघों की लड़ाई में एक बाघ की मौत के मामले में पिछले दिनों दूसरे बाघ RVT – 1 के घायल होने की खबर ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. बाघ आरवीटी-1 के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. लेकिन इस बाघ पर रेडियो कॉलर नहीं होने के कारण इसे ट्रैक करना विभाग के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में वन विभाग ने घायल बाघ के टेरिटोरियल मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ा दी है. #RamgarhTigerReserve #TigerFight #TerritorialFight #TigerDeath #WildlifeConservation #RajasthanWildlife #IndiaWildlife #SaveTigers #Tiger #Conflict #Nature #EndangeredSpecies #AnimalBehavior #WildlifeIndia