भरतपुर (Bharatpur) रवास थाना क्षेत्र में एक श्मशान घाट (Graveyard) में तंत्र साधना (Tantra Sadhana) करने का एक मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक चार तांत्रिक जलती हुई चिता के साथ तंत्र साधना कर रहे थे . वही व्यक्ति ने जब तांत्रिकों (tantrics) को टोका तो तांत्रिकों द्वारा उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की.