जयपुर ग्रामीण में एक भीषण बस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आ रही यह बस एक हाई-टेंशन बिजली लाइन से छू गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में भारी मात्रा में एलपीजी सिलेंडर और मोटरसाइकिलें भी ले जाई जा रही थीं, जिससे आग और विकराल हो गई। घटना स्थल से NDTV इंडिया के संवाददाता विश्वास शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट। इस त्रासदी ने सड़क सुरक्षा, बस संचालकों की लापरवाही और परिवहन नियमों के प्रवर्तन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। #RajasthanBusTragedy #JaipurAccident #BusFire #HighTensionLine #PassengerSafety #RoadSafety #BusAccident #IndiaAccident #TragicAccident