Cancer vaccine: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसको जड़ से समाप्त करने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन- रात रिसर्च कर रहे हैं. वहीं इसी बीच रूस ने दावा किया है, उन्होंने mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित कैंसर की वैक्सीन को तैयार कर लिया है. जिसका नाम रखा है 'Enteromix'. इसी के साथ बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के ट्रायल में 100% सफलता मिली है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. #CancerVaccine #RussiaCancerVaccine #MRNATechnology #Enteromix #CancerResearch #MedicalBreakthrough #CancerTreatment #HealthNews #ScienceNews #VaccineNews