Caste Census: केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का कई संगठनों ने स्वागत किया है। दलित संगठनों ने फैसले को सही बताया है लेकिन साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं। अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि जातिगत जनगणना समय की मांग है। लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आंकड़ों का सही इस्तेमाल हो। आंकड़े बक्से में भरने के लिए इकट्ठा न किया जाए। आज भी न्यायपालिका से लेकर कार्यपालिका, विधायिका तक में हमारी हिस्सेदारी कम है। जनगणना का सही मतलब तभी निकलेगा जब इन आंकड़ों के सामने आने के बाद सबको पर्याप्त हिस्सेदारी मिल पाए।