Rajasthan News: मेटा ने शुक्रवार को भारत में ओपन सोर्स एआई इनोवेशन, आरएंडडी और कौशल विकास को आगे बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) में 'INDIAai' के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की. इसमें आईआईटी जोधपुर में सेंटर फॉर जेनेरेटिव एआई, श्रीजन की स्थापना और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के साथ साझेदारी में 'एआई फॉर स्किलिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग' पहल का शुभारंभ शामिल है.