राजस्थान के दौसा(Dausa) जिले के लालसोट में तहसीलदार और अधिवक्ताओं(Advocates)के बीच का विवाद गहरा गया है। तहसीलदार अमितेश मीणा की शिकायत पर 13 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला और भी तूल पकड़ चुका है। इस कार्रवाई के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने आज कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है और तहसीलदार के निलंबन (Suspension) की मांग कर रहा है।