राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में गुरुवार सवेरे बड़ा सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (Delhi-Jaipur National Highway) पर केमिकल से भरा ट्रक अचानक पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और उसके साथी ने समय रहते वहां से भागकर अपनी जान बचा ली और कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि टैंकर में आग लगने के कारण हाईवे ब्लाॅक हो गया और लंबा जाम लगने लगा. आग की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी तो अधिकारी दो क्रेन और दमकल विभाग की गाड़ियां साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.