जयपुर हेरिटेज(Jaipur Heritage) की मेयर कुसुम यादव(Mayor Kusum Yadav) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके तहत मंदिरों और स्कूलों के आसपास स्थित चिकन-मटन की दुकानें अब मंगलवार के अलावा शनिवार को भी बंद रहेंगी। यह फैसला धार्मिक लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, शहर में ऐसी दुकानें अब केवल पांच दिन ही खुली रहेंगी।