चित्तौड़गढ़: मिड-डे मिल में मिला मरा हुआ मेढ़क, पांच स्कूलों में मची अफरा-तफरी

  • 2:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति (Chittaurgarh Panchayat Committee) के अंतर्गत आने वाले गिलुंड प्राथमिक स्कूल के मिड डे मिल के भोजन में मरा हुआ मेंढक देखकर स्कूल स्टाफ हैरान रह गया. संस्था प्रमुख ने तत्काल बच्चों को भोजन दिए जाने से मना कर दिया. वहीं उन्होंने इस मामले के बारे में क्षेत्र के अन्य पांच स्कूलों को भी सूचना दी. स्कूलों में जानकारी मिलने के बाद भोजन का वितरण रुकवाया गया. साथ ही अक्षय पात्र फाउंडेशन से जुड़े स्टाफ को भी इस बारे में जानकारी दी. जानकाकारी के बाद फाउंडेशन का स्टाफ स्कूलों में पहुंचा और भोजन वापस ले गए. करीब पांच स्कूलों के 300 बच्चों को भोजन करने के लिए लंच ब्रेक पर भेजा गया.

संबंधित वीडियो