Chomu News: चौमूं कस्बे में बुधवार सुबह एक निजी स्कूल बस पानी से भरे गड्ढे में फंस गई। घटना NH-52 स्थित वीर हनुमान पुलिया के पास की है। बस में TCI इंस्टीट्यूट चौमूं के दर्जनों बच्चे स्कूल जा रहे थे। बस के पानी में धंसते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई।