राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए 'वरदान' मानी जाने वाली '104 जननी एक्सप्रेस' एंबुलेंस सेवा पर ब्रेक लग गया है। अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी का टेंडर समय पर रिन्यू नहीं हो सका, जिसके कारण प्रदेश भर में करीब 600 एंबुलेंस के पहिए थम गए हैं।