Accident In Churu: चूरू के रतनगढ़ में NH-11 पर हुए भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली-बीकानेर हाईवे (NH-11) पर दूध के टैंकर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई थी. हादसे के बाद SUV के परखच्चे उड़ गए थे. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की बॉडी गाड़ी में बुरी तरह फंस गई थी. उनकी मां घायल थीं. उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. हादसा चूरू के राजलदेसर इलाके में हुआ है. #churunews #breakingnews #roadaccdient #accidentnews #rajasthan #crimenews #roadsafety