Nahargarh पहाड़ी पर लापता दूसरे भाई Rahul का अभी तक नहीं मिला सुराग

  • 9:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

Jaipur News: राजधानी जयपुर(Jaipur) की नाहरगढ़ की पहाड़ियों में लापता हुए युवक राहुल की तलाश के लिए पुलिस हेलिकॉप्टर(helicopter) से सर्च आपॅरेशन(search operation) चला रही थी लेकिन अभी भी कोई सुराग नई मिल पाया है . बीते छह दिनों से युवक की तलाश के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी पहाड़ियों की खाक छान रहे हैं. लेकिन राहुल का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है. इस युवक के साथ लापता हुए उसके भाई आशीष का शव पहले मिल गया था. आज उसका गमगीन माहौल में कड़े सुरक्षा पहरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जयपुर में पहली बार नाहरगढ़ की पहाड़ी पर इतना बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. #helicopter #rajasthannews #breakingnews #jaipurnews

संबंधित वीडियो