राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को मिशन 2030 (Mission 2030) का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. राजधानी जयपुर (Jaipur) के कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सभा में सीएम गहलोत ने 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने वाले मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही मिशन 2030 की उपयोगिता के बारें में भी कई बातें की. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत कम किए जाने के फैसले पर तंज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैस सिलेंडर की कीमत पूरे देश में एक साथ कम करने की मांग भी की.