Congress Protest: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन के अवकाश के बाद आज फिर शुरू हुआ है। सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से कार्यवाही की शुरुआत हुई। सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लिए विधायकों ने "भजन सरकार होश में आओ" और "सरकारी जमीनों की चोरी बंद करो" जैसे नारे लगाए। #congress #protest #congressprotest #latestnews #bjp #assembly #monsoonsessionofrajasthanlegislativeassembly