Congress Protest: Congress के जासूसी वाले आरोप पर Avinash Gehlot का पलटवार | Rajasthan Top News

  • 2:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Congress Protest: विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के खिलाफ कांग्रेस के व‍िधायकों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कैमरा को जग्गा जासूस बताया. सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटाने की मांग की. साफा पहनने वाले विधायकों के साफे पर 'जग्गा जासूस' लिखा सीसीटीवी कैमरे का स्टीकर लगा है. जमकर नारेबाजी की. नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया क‍ि व‍िपक्ष के व‍िधायकों पर नजर रखने के ल‍िए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जूली के इस बयान पर अविनाश गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया देनी है #congress #protest #congressprotest #rajasthan #latestnews #jaggajasoos #gopalsharma #tikaramjully #avinashgehlot

संबंधित वीडियो