Congress Protest in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा के इतिहास में आज ऐसा पहली बार होगा जब सदन की कार्रवाई बिना प्रतिपक्ष के शुरू होगी। निलंबित विधायकों की बहाली को लेकर सत्ता पक्ष से गतिरोध नहीं टूटने के चलते कांग्रेस ने सोमवार शाम विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था। इसके साथ ही यह एलान भी कर दिया है कि जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों की बहाली नहीं होती एक भी कांग्रेसी विधायक सदन की कार्रवाई में भाग नहीं लेगा। आज भी विधानसभा के बाहर हंगामा होने के आसार हैं.