Congress Protest: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली की अदालत में होगी। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।