जयपुर से बड़ी खबर! राजस्थान युवा कांग्रेस ने PCC कार्यालय पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच यूथ कांग्रेस का यह 'हल्ला बोल' कार्यक्रम था। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और सड़क जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला और सरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।