Cough Syrup Alert in Rajasthan: प्रदेश में खांसी की दवा से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला चूरू जिले से जुड़ा है, जहां 6 साल के अनस नामक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में चूरू से जयपुर के जेके लोन अस्पताल रैफर किया गया था। बच्चे को बुधवार सुबह दिमागी बुखार की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था, लेकिन शनिवार सुबह 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, अनस को 5-6 दिन पहले खांसी का सिरप दिया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले चूरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो दिन में हालत और खराब होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को कौन सा सिरप दिया गया था और वह प्रतिबंधित सिरप की श्रेणी में आता था या नहीं। डॉक्टरों ने दिमागी बुखार को मौत की वजह बताया है, लेकिन खांसी की दवा से जुड़े मामलों की कड़ी में यह एक और संदिग्ध केस माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। #coughsyrup #bhajanlalsharma #rajasthannews #childrenhealthcrisis #drugcontrollersuspended